• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'शक्ति' के प्रताप से कांग्रेस के नेता अपने ही घरों में घिरे : मोहन यादव

Congress leaders surrounded in their own homes by the power of Shakti: Mohan Yadav - Bhopal News in Hindi

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई दी और नारी शक्ति के कांग्रेस के नजरिए पर तंज कसते हुए कहा कि यह 'शक्ति' का ही प्रताप है कि कांग्रेस के नेता अपने घरों में ही घिर गए हैं।
पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शक्ति का जिक्र करते हुए विवादित टिप्पणी की थी और उस पर भाजपा हमलावर हो गई थी।

मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि शक्ति का प्रताप है कि बड़े-बड़े दिग्गज अपने-अपने घर से, लोकसभा क्षेत्र से नहीं निकल पा रहे हैं, अपने क्षेत्र में ही सीमित हो गए हैं।

यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को हो रहे बालाघाट के प्रवास की चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव अभियान में मोदी की उपस्थिति प्रदेश को नई ताकत, संबल, ऊर्जा देगी। जिस प्रकार से पूरा देश और प्रदेश मोदीमय हुआ है, उसी कड़ी में मध्यप्रदेश और जोर शोर से अपने अभियान में लगेगा।

मुख्यमंत्री यादव ने आगे कहा, शक्ति का यह पर्व, नवरात्रि के पावन पर्व पर हम सब कामना करें। सब जानते हैं शक्ति के मामले में, खासकर महिलाओं के मामले में कांग्रेस की दृष्टि और कांग्रेस की भाषा क्या होती है।

आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाए जाने का जिक्र करते हुए सीएम यादव ने कहा कि बदलते दौर में जिस प्रकार से हमारे आदिवासी अंचल से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रधानमंत्री ने मौका दिया है, ऐसे उदाहरण से ही जनता में, सभी वर्गों में विश्वास खड़ा होता है। इसलिए मोदी के बारे में कहा जाता है कि मोदी है तो मुमकिन है। वास्तव में ये उसके प्रतिमान हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress leaders surrounded in their own homes by the power of Shakti: Mohan Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shakti, mohan yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved