भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अमेरिका यात्रा के दौरान राज्य की सडक़ों को अमेरिका की सडक़ों से बेहतर बताने पर सियासत तेज हो गई है, भाजपा जहां इसे राज्य का गौरव बढ़ाने वाला कदम करार दे रही है, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर सबसे बड़ा झूठ बोलकर प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री चौहान ने अमेरिका प्रवास के दौरान मंगलवार को वाशिंगटन में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक फोरम द्वारा निवेशकों के साथ चर्चा के दौरान कहा, जब मैं वाशिंगटन के हवाईअड्डे पर उतरने के बाद सडक़ मार्ग से गया तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की सडक़ें अमेरिका से कहीं अधिक बेहतर हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राज्य की सियासत में हलचल मच गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि छोटे जुमलेबाज मुख्यमंत्री चौहान ने अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्र में अपनी ब्रांडिंग के लिए सदी का सबसे बड़ा झूठ बोला। इस झूठ से राज्य की जो विश्वव्यापी बदनामी हुई है, मुख्यमंत्री पद की गरिमा को भी गिराया है। उसके लिए उन्हें इस प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। मुख्यमंत्री के इस झूठ से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। वहीं चौहान के इस बयान का राज्य के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि यह बात सही है कि राज्य की सडक़ें बहुत अच्छी हैं। जहां तक कांग्रेस के आरोप लगाने की बात है तो उनके कार्यकाल में सडक़ों का बुरा हाल था। अब वैसा नहीं है।
सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि हमारा राज्य विकासशील राज्य है जबकि अमेरिका विकसित है। भोपाल की सडक़ें वाशिंगटन से अच्छी है यह बात सही है। यही बात मुख्यमंत्री ने कही है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने चौहान के बयान की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में पौने दो लाख किलोमीटर सडक़ें बनी हैं। मुख्यमंत्री की सोच साफ है कि वे घूमने नहीं गए हैं बल्कि वहां का काम देखकर अपने काम की तुलना कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है, विकास के बाद अब मामा भी पागल हो गया है। शिवराज चश्मा यहीं भूल गए या जुमलों की खुमारी उतरी नहीं? मामा, सरकार सडक़ पर उतरेंगे तभी तो जान पाएंगे कि मध्य प्रदेश की सडक़ें बेहतर हैं या वशिंगटन की। (वैसे ऐसी सडक़ तो पूरे अमेरिका में नहीं होगी)।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान सभा में मौजूद लोगों ने राहुल का साथ देते हुए कहा था कि विकास पागल हो गया है। वहीं, सांसद और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, कोई उनकी आंखों से पट्टी उतारे, शिवराज सिंह चौहान जी आंखें खोलिए और सच का सामना कीजिए। ये है हकीकत। पूर्व मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है, शिवराज को सडक़ व परिवहन मंत्रालय की राज्यसभा में पेश रिपोर्ट को पढऩा चाहिए। इसमें गड्ढ़ों के कारण हादसों में प्रदेश पहले स्थान पर है।
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope