• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मध्य प्रदेश के दोनों विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी भाजपा : धर्मेंद्र सिंह लोधी

BJP will win both the assembly by-elections in Madhya Pradesh: Dharmendra Singh Lodhi - Bhopal News in Hindi

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी।
भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होने हैं। भाजपा के साथ-साथ प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जीत दर्ज करने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश कर रही है। दिग्गज भाजपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी यहां पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आईएएनएस से बताया कि भाजपा उपचुनाव में बड़े अंतर से जीतेगी और जनता फिर से कांग्रेस को आईना दिखाने का काम करेगी।

विजयपुर में गोली चलने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ भाजपा को घेरते हुए नजर आए रहे हैं। उनका कहना है कि यह भाजपा सरकार के इशारे पर हो रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। कमलनाथ को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता ने आईना दिखाने का काम किया है। ऐसे में कमलनाथ का ये बयान उनके हताशा को दिखाता है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर एमएलए को भेड़-बकरियों की तरह खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। इस पर धर्मेंद्र सिंह लोधी कहा कि भाजपा एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है और इसकी लोकप्रियता को देखकर उनके तमाम एमएलए और एमपी हमारी पार्टी में आना चाहते हैं। वहीं, झूठा आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस रसातल में जा रही है, मल्लिकार्जुन खड़गे को खुद का अवलोकन करना चाहिए। मुझे लगता है कि भाजपा की लोकप्रियता को देखकर सारे नेता हमारी पार्टी में आ रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP will win both the assembly by-elections in Madhya Pradesh: Dharmendra Singh Lodhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhopal, madhya pradesh, minister of state, dharmendra singh lodhi, assembly, by-election, bharatiya janata party, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved