• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मप्र में बदले हालात की कहानी बताएगी भाजपा

BJP will tell the story of changed situation in MP - Bhopal News in Hindi

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति को अंतिम रुप दे दिया है, पार्टी के कार्यकर्ता जहां जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस के शासनकाल की बदहाली की कहानी बताने के साथ भाजपा के शासनकाल में आई खुशहाली का ब्यौरा देंगे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में कहा, आज जो युवा हैं, उन्हें देश और मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकारों के समय की दुरावस्था की जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने नौ सालों में सिर्फ देश और प्रदेश की तस्वीर ही नहीं बदली, बल्कि राजनीति में एक नई कार्य संस्कृति की शुरूआत की है। हमें युवा पीढ़ी को इस बारे में जागरूक करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 30 मई को अपने नौ साल पूरे कर रही है। इस अवसर पर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि इस अभियान को सफल बनाने में पूरी ताकत से जुट जाएं और घर-घर जाकर बंटाढार युग का सच और भाजपा की विकास गाथा लोगों को बताएं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हमारा नेतृत्व आदर्श है, जिसने देश और प्रदेश में इतिहास रचा है। हमें अपने नेतृत्व पर गर्व है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपना स्थान बनाया है, तो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी मेहनत और संवदेनशीलता से जनता का विश्वास जीता है। पहले की सरकारें जहां रोटी, कपड़ा और मकान की सिर्फ बातें करती थीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने उसे साकार करके हर गरीब का जीवन स्तर ऊपर उठाया है। मोदी सरकार ने हर गरीब को छत दी है, कोई भूखा न सोए, इसलिए मोदी सरकार हर गरीब को पांच किलो अनाज दे रही है। पांच लाख रुपये तक हर गरीब को मुफ्त इलाज मिल रहा है। दूसरी तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार एक बीमारू राज्य को विकसित बनाकर, स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में बढ़ रही है।

शर्मा ने कहा कि फूट डालो और राज करो की नीति कांग्रेस के खून में है। छल-कपट की राजनीति करने वाले, प्रदेश को दुरावस्था में ढकेलकर बंटाधार करने वाले कांग्रेस के दिग्विजयसिंह जैसे नेता आज फिर झूठ परोस रहे हैं। ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिनके बारे में कांग्रेस सरकार के मंत्री उमंग सिंघार ने कहा था कि ये सबसे बड़े भू माफिया, शराब माफिया और रेत माफिया हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP will tell the story of changed situation in MP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhopal, madhya pradesh, bharatiya janata party, assembly elections, congress, bjp state president, vishnudutt sharma, chief minister, shivraj singh chouhan, prime minister, narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved