भोपाल। मध्य प्रदेश में बहुमत परीक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की गई है। इस पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी। दूसरी ओर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 106 भाजपा
विधायकों की परेड राज्यपाल लालजी टंडन के आवास पर कराई गई है। भारतीय जनता
पार्टी ने अपने 106 विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड करवाई और समर्थन
की सूची सौंपी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान राज्यपाल टंडन ने विधायकों को भरोसा देते हुए कहा कि वह संविधान के अनुसार कार्रवाई करेंगे। विधायकों के अधिकारों का हनन नहीं होगा। राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी ओर से कहा गया कि हमने राज्यपाल को सूचित किया कि आपके आदेश का पालन नहीं हुआ है।
राज्यपाल से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है। इसलिए वे रणछोड़ बन रहे हैं। कमलनाथ सरकार टाइम काटू बन गई है। अस्थिर सरकार भी कोरोना से नहीं बचा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope