• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मप्र के भाजपा नेता जुटे मंदिरों की सफाई में

BJP leaders of MP engaged in cleaning the temples - Bhopal News in Hindi

भोपाल। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इससे पहले भाजपा ने देश व्यापी मंदिर स्वच्छता अभियान शुरू किया है। मध्य प्रदेश के मंदिरों में रविवार को भाजपा के तमाम नेताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शुरु हुए अभियान में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के राम जर्नादन मंदिर पहुंचकर प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को पन्ना के श्री बलदेव जी मंदिर में झाडू लगाकर पानी से पूरे मंदिर परिसर में सफाई की। इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक वृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी हिस्सा लिया।
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और विधायक भगवान दास सबनानी ने राजधानी के स्मार्ट सिटी स्थिति राम मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाई।
प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद ने इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा अर्चना कर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व मंत्री तुलसी राम सिलावट सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा ने आज से प्रदेशभर के मंदिरों की सफाई का अभियान शुरू किया है। हालांकि पन्ना में यह अभियान करीब एक सप्ताह पहले से ही चल रहा है। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश में 21 जनवरी तक मंदिरों की साफ-सफाई करेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ अवसर पर प्रदेशभर के मंदिरों में भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ, हवन और भंडारे होंगे।
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। 22 जनवरी का दिन भारत ही नहीं दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश की 140 करोड़ जनता उत्साहित है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP leaders of MP engaged in cleaning the temples
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhopal, ayodhya, ram mandir, pran pratishtha, bjp, temple cleanliness campaign, madhya pradesh, chief minister mohan yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved