भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उम्मीदवार न बनाए जाने से नाराज कार्यकर्ता बागी होकर चुनाव मैदान में उतर गए हैं। भाजपा ने इन चारों को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने मंगलवार को बालाघाट जिले के बैहर नगर परिषद से पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे देवेंद्र उइके और जुगल पांडे को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी तरह रतलाम जिले के सैलाना नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बाबूलाल पाटीदार और वार्ड क्रमांक 11 से चुनाव लड़ रहीं ममता पटेल को छह वर्ष के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चौहान द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए भाजपा कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी की है।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope