भोपाल । केंद्रीय नागरिक उड्डयन
मंत्री ज्येतिरादित्य सिंधिया ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर
हमला बोला है और आरोप लगाया है कि बघेल अपने दामाद का निजी चिकित्सा
महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी
महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं।
प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए, वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस
पर धोखाधड़ी के आरोप मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा लगाए गए थे। कौन
बिकाऊ है और कौन टिकाऊ, इसकी परिभाषा अब साफ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिंधिया के इस
ट्वीट पर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया
समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सिंधिया का ट्वीट टैग करते हुए जवाब दिया है,
पूरा देश इस परिभाषा को अच्छी तरह से जानता है कि बिकाऊ कौन है-टिकाऊ कौन
है। जिन्होंने पैसा लेकर, पद की डील कर एक चुनी हुई सरकार गिरायी वो बिकाऊ।
--आईएएनएस
भाजपा ने राज्य इकाइयों से कहा, आप को मुख्य विपक्षी दल न बनने दें
ममता सरकार ने विश्वविद्यालयों का चांसलर सीएम को बनाने का फैसला किया
जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त करने का अनुरोध किया राजस्थान के इस मंत्री ने, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope