भोपाल। एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदेशभर से आए हजारों संविदा कर्मचारियों ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठककर के नेतृत्व में एनएचएम कार्यालय का घेराव किया और सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि वे पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने को मजबूर होंगे।
संघ का कहना है कि बार-बार मांग उठाने के बावजूद सरकार संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। इस प्रदर्शन के बाद अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope