• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोकसभा चुनाव में एनडीए घटकों को मजबूती प्रदान करेगा अपना दल (एस) मध्य प्रदेश

Apna Dal (S) Madhya Pradesh will strengthen NDA constituents in Lok Sabha elections - Bhopal News in Hindi

भोपाल। अपना दल (एस) मध्य प्रदेश, पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी में जुट गया है। पार्टी प्रदेश भर में संगठनात्मक गतिविधियों को गति दे रही है और जनता से जुड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। हाल में उत्तर प्रदेश में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की मंजूरी के बाद सभी मंडलों में क्षेत्रीय प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं मध्य प्रदेश में राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम के नेतृत्व में आगामी आम चुनावों के लिए कमर कस ली है, और जनसम्पर्क अभियान को तेज कर दिया गया है। अपना दल (एस) मध्य प्रदेश के संगठन मंत्री उपेंद्र रमणसिंह ने कहा, हमारा लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर एनडीए घटकों को अपना भरपूर समर्थन प्रदान करना है। इसके लिए हम प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। अपना दल (एस) मध्य प्रदेश के प्रदेश महासचिव रोहित चंदेल ने कहा, हम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के मार्गदर्शन एवं कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल के सहयोग से पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और कामों को प्रचारित कर रहे हैं। पार्टी ने कई बिंदुओं को केंद्र में रखते हुए काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें प्रमुख रूप से संगठात्मक मजबूती के लिए पार्टी प्रदेशभर में सदस्यता अभियान को गति दे रही है और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने में जुटी हुई है।
दूसरी ओर पार्टी प्रदेशभर में जनसंपर्क अभियान के जरिए जनता से जुड़ने के लिए तैयार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की रूप रेखा पर काम कर रही है। अपना दल (एस) मध्य प्रदेश, पार्टी व एनडीए घटकों को आगामी लोकसभा चुनावों में भरपूर समर्थन देने के लिए प्रयासरत है और पार्टी आलाकमान को पूरी उम्मीद है कि इन चुनावों में जनता पार्टी उम्मीदवारों को विजयी बनाने का काम करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Apna Dal (S) Madhya Pradesh will strengthen NDA constituents in Lok Sabha elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhopal, apna dal s, madhya pradesh, lok sabha elections 2024, national leadership, organizational activities, programs, public connect, national president, anupriya patel, regional in-charges, divisions, uttar pradesh, political strategist, atul malikram, general elections, public relations campaign, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved