भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रखने के तमाम प्रयासों को लगातार झटका लग रहा है। एक और मादा चीता की मौत हो गई। अब तक यहां कुल नौ चीतों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मादा चीता धात्री (टिबलिसी) की मौत हुई है। मौत आखिर कैसे हुई है इसका पता लगाया जा रहा है। वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
वन विभाग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि कूनो नेशनल पार्क में बाड़े में रखे गए समस्त 14 चीतों में सभी स्वस्थ हैं और उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण वन्य प्राणी चिकित्सक और नामीबिया के विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।
बाहर विचरण कर रही दो मादा चीतों की नामीबिया विशेषज्ञ और कूनो वन्य प्राणी प्रबंधन एवं टीम लगातार निगरानी कर रही है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बोमा में लाए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन दोनों में से एक मादा चीता धात्री आज सुबह मृत पाई गई, मृत्युु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम हो रही है।
वहीं बताया गया है कि एक मादा चीता अब भी वन प्रबंधन की पहुंच से बाहर है और उसे भी बाड़े में वापस लाने के प्रयास चल रहे हैं।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से दो चरणों में कुल 20 चीतों को लाया गया था, वही एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था। इस तरह कुल चीतों की संख्या 24 हो गई। मगर इनमें से नौ चीतों की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें तीन शावक भी शामिल हैं। इस तरह अब नेशनल पार्क में एक शावक सहित कुल 15 चीते ही बचे हैं।
(आईएएनएस)
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope