भोपाल। मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अयक्ष अमित शाह 15 नवंबर से विभिन्न जिलों में जनसभा एवं रोड शो करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष राकेश ङ्क्षसह ने बताया कि अमित शाह 15 नवंबर को इंदौर पहुंचेंगे। जहां वह बड़वानी, शाजापुर और बडऩगर में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 16 नवंबर को अमित शाह खजुराहो पहुंचेंगे। यहां वह टीकमगढ़, सागर, दमोह पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे।
शाह अपने दौरे के तीसरे दिन 18 नवंबर को विमान से सतना और वहां से ङ्क्षसगरौली, उमरिया, चुरहट, देवतालाब पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे और मैहर में एक रोड शो में भाग लेंगे। इसके बाद वह सडक़ मार्ग से सतना रवाना हो जाएंगे।
भाजपाध्यक्ष 19 नवंबर को जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा नरङ्क्षसहपुर, बैतूल, खातेगांव पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद वह भोपाल उत्तर एवं नरेला के रोड शो में हिस्सा लेंगे।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope