भोपाल । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेने के लिए जबलपुर पहुंच गए हैं। जबलपुर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनकी अगवानी की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय गृह मंत्री मध्य प्रदेश की मंडला और खजुराहो लोकसभा सीट के कटनी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं।
अमित शाह विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री यादव ने उनकी अगवानी की।
इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अमित शाह यहां से मंडला के लिए रवाना हो गए।
तय कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री की मंडला संसदीय क्षेत्र और खजुराहो संसदीय क्षेत्र के कटनी में गुरुवार को जनसभा है। वे मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद सर्किट हाउस के सामने स्थित रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मंडला में आम सभा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कटनी पहुंचेंगे। वे विजयनाथ धाम मंदिर में दर्शन करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद उनकी मेला ग्राउंड में बहुजन सभा होगी।
--आईएएनएस
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope