• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

एमपी में 5 किसानों की मौत, सीएम ने किया 1 करोड़ रुपये और नौकरी का ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पुलिस की गोलीबारी में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। मंगलवार की देर रात जारी बयान में मुख्यमंत्री ने मंदसौर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से वह व्यथित हैं। मुख्यमंत्री ने मृत किसानों के परिवार के किसी एक सदस्य को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में नियुक्त करने और मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों को 5 लाख रुपये की सहायता और नि:शुल्क इलाज की भी घोषणा की है। इससे पहले चौहान ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया था।
ज्ञात हो कि मंगलवार दोपहर को मंदसौर में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने गोली चला दी, जिसमें पांच किसानों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए मंदसौर शहर और पिपलिया मंडी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस की गोली में पांच किसानों की जान गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में बबलू पाटीदार, सरेंद्र पाटीदार, कन्हैया, अखिलेश (छात्र), और सत्यनारायण शामिल हैं। फायरिंग के बाद प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी बैन लगा दिया है। मंदसौर, रतलाम और उज्जैन में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। साथ ही बल्क मैसेज करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस घटना के बाद आनन फानन में अधिकारियों बैठक बुलाई और हालात पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-5 farmers died in MP, CM donated Rs.1 crore and job announcement
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: madhya pradesh chief minister, shivraj singh chauhan, mandsaur incident, 5 farmers died in mp, rs1 crore and job announcement\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved