भोपाल। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह 'डॉक्टर जी' की शूटिंग शुरू करने के लिए भोपाल पहुंच गई हैं। आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली अभिनेत्री पहली बार शहर में शूटिंग करने के लिए रोमांचित हैं। रकुल ने कहा, "मैं भोपाल में रहने और 'डाक्टरॅ जी' की शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए लॉकडाउन के कारण इतने लंबे समय से इंतजार कर रही हूं। मैं बहुत रोमांचित हूं और अनुभूति, आयुष्मान, शेफाली के साथ शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। 'डाक्टरॅ जी' की पूरी कास्ट, क्रू और अद्भुत स्क्रिप्ट मेरे दिल के बहुत करीब है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह उनकी भोपाल शहर की पहली यात्रा है। अभिनेत्री शेड्यूल के बीच में भी शहर को एक्सप्लोर करने की इच्छुक हैं।
रकुल ने कहा, "भोपाल में यह मेरी पहली शूटिंग है। हमेशा सुना था कि यह झीलों का शहर है। यह इतना हरा और सुंदर शहर है, इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। मैं यहां पोहा और जलेबी भी आजमाना चाहती हूं, जिसके बारे में मैंने बहुत कुछ सुना है।" (आईएएनएस)
कश्मीर में शूटिंग के दौरान गहरे पानी में वाहन गिरने से सामंथा, विजय देवरकोंडा घायल
'एस्केप लाइव' में अपने किरदार से कैसे जुड़ीं श्वेता त्रिपाठी
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'गणपथ' का लद्दाख शेड्यूल किया पूरा
Daily Horoscope