भिंड । मध्य प्रदेश के भिंड जिले के
लहार कस्बे में विवादित जमीन पर स्थापित की गई डा अंबेडकर की प्रतिमा को
हटाने गए प्रशासनिक अमला मुसीबत में घिर गया। भीड़ ने पथराव किए जाने के
साथ अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) और उनके साथ तहसीलदार को जिंदा
जलाने की को कोशिश की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, लहार कस्बे में विवादित जमीन पर कुछ लोगों ने डा
अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। इस बात की जब शिकायत प्रशासन तक
पहुंची तो, एसडीएम विवेक केवी और तहसीलदार नवीन भारद्वाज मूर्ति को हटाने
दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतिमा को हटाने पहुंचे प्रशासनिक दल
को भीड़ ने घेर कर पत्थर चलाए और गोबर भी फेंका। इतना ही नहीं कई
झुग्गियों में आग लगाकर दोनों अधिकारियों को भी जिंदा जलाने की कोशिश की।
भीड़
के उग्र रुप धारण करने के बावजूद दोनों अधिकारी मौके पर डटे रहे और लोगों
को समझाया। जिस पर स्थानीय लोग प्रतिमा को हटाने पर राजी हुए।
--आईएएनएस
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope