भिण्ड। पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन एवं लहार एसडीओपी प्रवीन त्रिपाठी के नेत्रत्व में चोरो के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर रौन थाना प्रभारी शक्ति यादव द्वारा पुलिस टीम गठित कर दो आरोपियों को 12 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी डॉ. असित यादव ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी करने की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर 18 जुलाई 2024 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रौन थाना और आसपास के क्षेत्रो में चोरी में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार किया है। सुरपतिपुरा जिला जालौन उ.प्र. के दो आरोपियों को मछण्ड मे हुई चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकडा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इनसे पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा थाना रौन, थाना लाहर, थाना मिहोना एंव थाना माधौगढ क्षेत्र से 12 मोटर साइकिल चोरी करना बताया। जिनमें से 10 मोटर साइकिल थनूपुरा के बीहड मे टीले के पीछे नाले (खार) के पास छिपाकर रखना और दो मोटर साइकिलो को चंदावली में एक व्यक्ति को बेचना बताया चोरो के बताए अनुसार चोरों से 12 मोटर साइकिल बरामद की गई हैं। बरामद मसरुखा मोटर साइकिलों की कीमत करीब 12 लाख रूपए होगी।
विदेशी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का हुआ पर्दाफाश, 9 महिलाओं समेत 76 गिरफ्तार
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो लड़कों के बीच हुआ विवाद, एक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
दिल्ली: कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोली मारी, पुलिस ने दो को हिरासत लिया
Daily Horoscope