• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बैतूल में भीड़ ने गौ तस्करी के आरोप में की एक शख्स की पिटाई

A man was beaten up by a mob in Betul on charges of cow smuggling - Betul News in Hindi

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कथित रूप से गौ तस्करी करने वालों को पुलिस के साथ भीड़ ने पकड़ा और एक तस्कर की पिटाई कर दी। वहीं चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस गौ तस्कर को भीड़ द्वारा पीटने की बात से इनकार कर रही है। मुलताई पुलिस के मुताबिक, रविवार देर शाम ग्रामीणों ने घेराबंदी कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे तीन पिक अप गाड़ियां पकड़ी, जिसमें से दो वाहनों के चालक और साथी फ रार हो गए, जबकि एक वाहन के ड्राइवर और क्लीनर को पकड़ा गया। जिनके पास से 32 नग गौवंश बरामद किए गए हैं। इनमे दो गौवंश की मौत हो गयी थी। पकड़े गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले हैं।

भीड़ द्वारा कथित तस्कर की पिटाई और उसे सड़क पर घसीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक आरेापी ने ग्रामीणों पर पीटने, रुपये और मोबाइल छुड़ाने का आरोप लगाया है। उसकी सफोई है कि वे जो मवेशी ले जा रहे थे, उनके पास उसकी रसीदें हैं। उन्हें रास्ते में जबरदस्ती रोक कर पीटा गया है।

मुलताई के थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे का कहना है कि पकड़े गए आरोपी गौवंश तस्कर हैं और उन्होंने ग्रामीणों की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इन पर गौ तस्करी का प्रकरण भी दर्ज हुआ है। चार आरोपी फ रार हैं, जो पकड़े गए हैं उन्हें भागते हुए पुलिस के साथ ग्रामीणों ने पकड़ा था। ग्रामीणों ने पीटा नहीं है। हां, जो वीडियो सामने आया है उसमें ग्रामीण आरोपी को पकड़कर खेत ले जा रहे हैं।

--आईएएनएस



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A man was beaten up by a mob in Betul on charges of cow smuggling
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: betul crowds, cow smuggling charges, beating of a person, betul, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, betul news, betul news in hindi, real time betul city news, real time news, betul news khas khabar, betul news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved