बडवानी। मध्य प्रदेश के बडवानी जिले में देवी विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्घालुओं को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे तीन श्रद्घालुओं की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पानसेमल थाना क्षेत्र में बुधवार को श्रद्घालु दशा माता की प्रतिमा के विसर्जन के लिए सेंधवा-खेतिया राज्यमार्ग से जा रहे थे। इस प्रतिमा को बांध में विसर्जित किया जाना था, तभी मोयदा गांव के पास एक ट्रक ने प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्घालुओं को रौंद दिया। इस हादसे में तीन श्रद्घालुओं की मौत हो गई, वहीं पांच घायल हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पानसेमल थाने से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में तुकाराम (35), लटाली बाई (50) और झुमकी बाई (18) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए बड़वानी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पानसेमल थाने के प्रभारी पी. एस. दामोर ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। क्लीनर वाहन में ही रह गया, जिसकी श्रद्घालुओं ने जमकर पिटाई की, जिससे वह भी घायल हो गया।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी की कर्नाटक को सौगात : बेंगलुरु में 4,249 करोड़ रुपये की लागत मेट्रो लाइन जनता को समर्पित
Daily Horoscope