• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सड़क दुर्घटना रोकने किया नुक्कड़ नाटक: स्कूली विद्यार्थियों ने सड़क हादसे का सीन क्रिएट कर दिखाया

Street play to prevent road accidents: School students created a scene of a road accident - AshokNagar News in Hindi

अशोकनगर। पछाड़ी खेड़ा स्थित शशिद्र राणा चौराहे पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक किया गया। पुलिस के सहयोग से राव माधव स्कूल के विद्यार्थियों ने अभिनय किया। जिसमें उन्होंने लापरवाही के कारण होने वाली घटनाओं का सीन क्रिएट किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी विवेक शर्मा, देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान सहित पुलिस जवान मौजूद रहे।
दरअसल, जिले में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एकता दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आज राव माधव हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई जो स्कूल से प्रारम्भ होकर तायडे कॉलोनी, बायपास रोड होते हुये पछाड़ीखेडा चौराहा पहुंचकर जहां पर विद्यार्थियों द्वार यातायात नियमों का पालन करने एवं हेलमेट उपयोगिता थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। साथ ही आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने व हेलमेट लगाने प्रेरित किया।

जिसमें बताया की लापरवाही के चलते यातायात नियमों का पालन ना करने एवं हेलमेट न लगाने के कारण सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु हो जाने से उस परिवार व घर का चिराग बुझ जाता है। तत्पश्चात आमजन को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय फोन पर बात न करने, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने आदि समझाइश दी गई। कार्यक्रम के अंत में एएसपी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Street play to prevent road accidents: School students created a scene of a road accident
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ashoknagar, street play, awareness campaign, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ashoknagar news, ashoknagar news in hindi, real time ashoknagar city news, real time news, ashoknagar news khas khabar, ashoknagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved