अनूपपुर। मध्यप्रदेश में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कोतमा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेनीबहरा के ग्राम जलसार में स्थित नंद गौशाला में विधि-विधान से गोवर्धन पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला का अवलोकन भी किया और उसके संचालन में सक्रिय स्वसहायता समूह के पदाधिकारियों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।
गौवर्धन पूजा का यह कार्यक्रम क्षेत्र में एक विशेष महत्व रखता है, जहाँ स्थानीय समुदाय ने भगवान कृष्ण की लीलाओं का स्मरण करते हुए एकजुटता और श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाया। राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने इस पूजा के माध्यम से ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और प्रेम बढ़ता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस आयोजन ने स्थानीय लोगों में उत्साह और खुशी का संचार किया, साथ ही गौशाला के प्रति लोगों की जिम्मेदारी और समर्पण को भी दर्शाया।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope