तिरूवनंपुरम। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपने -अपने राज्यों की स्थितियों के लिए एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को पहले चरण के लिए जारी मतदान से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मतदाताओं से कहा उनका वोट राज्य का भविष्य तय करेगा और अगर गलतियाँ की गईं तो जल्दी ही यह कश्मीर, बंगाल या केरल बन सकता है। पिछले पांच साल में कई अच्छी चीजें हुई हैं। अत: सही वोट दें नहीं तो इन सभी पांच वर्षों के काम बर्बाद हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश कश्मीर, केरल और बंगाल बन सकता है। यह बड़े फैसलों का समय है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर श्री विजयन ने ट्विटर पर पलटवार करते हुए कहा जैसा कि योगी आदित्यनाथ को डर है कि अगर उत्तरप्रदेश केरल में बदल जाता है, तो यहां के लोग सर्वोत्तम शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सामाजिक कल्याण तथा बेहतर जीवन स्तर का आनंद लेंगे। इससे एक सामंजस्यपूर्ण समाज होगा जिसमें धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्या नहीं की जाएगी। उत्तर प्रदेश की जनता भी यही चाहेगी।
--आईएएनएस
पीएम मोदी और मित्सोताकिस ने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई
इसरो ने लॉन्च किया भारत का पहला एनालॉग अंतरिक्ष मिशन
पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने दी ‘गुजराती नववर्ष’ की शुभकामनाएं
Daily Horoscope