तिरुवनंतपुरम। केरल में बाढ़ से जान व माल का नुकसान लगातार जारी है। बारिश व बाढ़ से राज्य में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 87 तक पहुंच गई। बड़े पैमाने पर चल रहे राहत व बचाव अभियान में केंद्र ने सेना के तीनों अंगों की तैनाती की है। गुरुवार दोपहर तक 20 और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जिनमें अधिकांश मलप्पुरम, कोझिकोड, पलक्कड़ और त्रिशूर के रहने वाले थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय नेताओं के साथ बातचीत के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि शनिवार तक लगातार बारिश के पूवार्नुमान के बाद केंद्र ने अधिक राहत बलों और सामग्रियों की आपूर्ति को मंजूरी दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में लगे राज्य के मौजूदा 10 हेलीकॉप्टरों के बेड़े में 10 और हेलीकॉप्टर शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा, भारतीय वायुसेना और नौसेना चार-चार हेलीकॉप्टर भेजेंगी। विजयन ने कहा कि इसके साथ ही राहत कार्यों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 40 और टीमें और समुद्री कमांडो की एक टीम शामिल होगी जो आज यहां पहुंची और अपना काम शुरू दिया। उन्होंने कहा कि राहत व बचाव में सेना, वायुसेना, नौसेना, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की बावन टीमें लगी हुई हैं। और अधिक, टीमों के जुडऩे से राहत व बचाव अभियान में और तेजी आएगी।
विजयन ने कहा कि अल्वाए, चालाकुडी और एर्नाकुलम के कुछ हिस्सों में लोगों को बचाव अभियान में लगे लोगों की बातों को सुनना चाहिए क्योंकि पेरियार नदी में अधिक पानी आने वाला है और इससे स्थिति और भी खराब हो सकती है। इस वजह से पेरियार के दोनों ओर एक किलोमीटर तक क्षेत्र में रहने वाले और इन स्थानों में इसकी सहायक नदियों के आसपास के इलाकों में लोगों के लिए उच्च चेतावनी जारी की गई है। बीते 24 घंटों में मध्य केरल का पत्तनमतिट्टा जिला सर्वाधिक प्रभावित रहा। यहां छात्रों सहित हजारों की संख्या में लोग रान्नी, अरनमुला और कोझेनचेरी में अपने घरों में फंसे हैं।
कोल्लम से नौका बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची और रक्षाकर्मियों की सहायता से बचाव अभियान जारी है। एर्नाकुलम और त्रिशूर के हिस्सों में इडुक्की जिलों से बांध का पानी पेरियार और इसकी सहायक नदियों तक पहुंचने से एर्नाकुलम और त्रिशूर को जूझना पड़ रहा है। एर्नाकुलम और त्रिशूर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को नियंत्रित किया गया है। एर्नाकुलम और अंगामाले के बीच रेल संचालन बंद हैं। तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर टिकट जारी नहीं किए जा रहे हैं।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope