तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जून के पहले सप्ताह में वायनाड जाएंगे, जहां वह केरल की इस लोकसभा सीट पर रिकार्ड अंतर से जीत दर्ज करने के लिए जनता का शुक्रिया अदा करेंगे। कांग्रेस के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य में लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद कांग्रेसनीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की पहली बैठक के बाद विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला ने इस बारे में जानकारी दी।
राज्य में यूडीएफ ने 20 में 19 संसदीय सीटें जीती हैं।
एक सूत्र ने कहा कि राहुल गांधी शनिवार या सोमवार को वायनाड का दौरा कर सकते हैं।
उन्होंने 431,770 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माकपा के पी.पी. सुनीर को हराया। सुनीर को 274,597 और राहुल को 706,367 मत मिले।
चेन्निथाला ने कहा, "इस बड़ी जीत से हमपर और जिम्मेदारी आ गई है और हम लोगों को आश्वस्त करते हैं कि यह जीत हमारे दिमाग पर नहीं चढ़ेगी। हम राज्य के लोगों के लिए काम करते रहेंगे।"
--आईएएनएस
एयर इंडिया विमान हादसा: AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, जानें मुख्य बातें
पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope