• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भैया दूज पर राहुल गांधी ने दी देशवासियों को बधाई

Rahul Gandhi congratulated the countrymen on Bhaiya Dooj - Thiruvananthapuram News in Hindi

वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को भैया दूज की बधाई दी। उन्होंने अपने फेसबुक पर इस संबंध में पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पावन पर्व भाई दूज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। स्नेह और सौहार्द से भरा यह पर्व आपके जीवन में खुशियों की नई रोशनी लाए। उनका यह पोस्ट फेसबुक पर काफी चर्चा में है, इस पर बड़ी संख्या में लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी भैया दूज के मौके पर वायनाड पहुंचे हैं। यहां वो दोनों एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोनों नुक्कड़ सभाओं में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रियंका गांधी वहां पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। कांग्रेस ने इस सीट से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है। बीते लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने दो सीटों पर जीत का परचम लहराया था, इसमें वायनाड और रायबरेली शामिल है। लेकिन, उन्होंने वायनाड से इस्तीफा देकर रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया। इस सीट से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने यहां प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने यहां से नव्या हरिदास को उतारा है। कांग्रेस इस सीट से प्रियंका गांधी की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है।
बता दें कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि प्रियंका गांधी वाड्रा 3 नवंबर से प्रचार करेंगी। इस दौरान वह वो राजनीतिक माहौल को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगी।
प्रियंका सात नवंबर तक रैली के जरिए लोगों से संवाद स्थापित करेंगी, ताकि मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति को अपने अनुकूल कर जीत का परचम लहरा सकें।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rahul Gandhi congratulated the countrymen on Bhaiya Dooj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rahul gandhi, congratulated, countrymen, bhaiya dooj, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, thiruvananthapuram news, thiruvananthapuram news in hindi, real time thiruvananthapuram city news, real time news, thiruvananthapuram news khas khabar, thiruvananthapuram news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved