कुन्हलिकुट्टी ने कहा, इस बार वहां हमारा प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है। इससे
साफ जाहिर है कि वाम मोर्चा ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। हालांकि, 2014
के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन आईयूएमएल उम्मीदवार ई.अहमद 1.94 लाख से भी
अधिक वोटों के अंतर से जीते थे। मल्लपुरम सीट अहमद के निधन से रिक्त हो गई
थी। माकपा के एम.बी. फैजल को 3,44,307 वोट हासिल हुए, जबकि भाजपा के एन.
श्रीप्रकाश 65,675 वोटों से तीसरे स्थान पर काफी पीछे रह गए।
कुन्हलिकुट्टी
को 55.04 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि अहमद को 51.28 प्रतिशत वोट हासिल हुए
थे। वाम मोर्चा का वोट प्रतिशत 2014 के 28.47 प्रतिशत से बढक़र 36.7
प्रतिशत हो गया। वहीं भाजपा का वोट प्रतिशत 7.59 प्रतिशत से गिरकर 7.01
प्रतिशत ही रहा। इस सीट के लिए 12 अप्रैल को वोट डाले गए थे, जिनमें 71.33
प्रतिशत मतदान हुआ था।
हिमाचल के दियोटसिद्ध मंदिर में फिर बकरा कांड; 60,000 में बेच डाले 35 बकरे, नीलामी पर उठा सवाल तो जांच शुरू रिकॉर्ड सील
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope