तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन अपने इलाज के लिए अमेरिका रवाना होने वाले हैं। मुख्यमंत्री विजयन 23 अप्रैल को मिनेसोटा के प्रतिष्ठित मेयो क्लिनिक में इलाज के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद यह उनका तीसरा और इस साल का दूसरा दौरा होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि विजयन की बीमारी पर कोई 'आधिकारिक' बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं, जबकि बालकृष्णन अग्न्याशय के कैंसर से पीड़ित हैं।
विजयन के पूर्ववर्तियों-ई.के नयनार और वी.एस अच्युतानंद ने भी इलाज के लिए पश्चिम का रूख किया था।
जब से विजयन की अमेरिका यात्रा की खबर सामने आई है, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने माकपा के कथित 'दोहरे मानकों' को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
--आईएएनएस
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope