तिरुवनंतपुरम। राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मचारी के शीलभंग के आरोपों में घिरे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि मामले में अंतिम जीत उन्हीं की होगी। अपने गृह राज्य में यहां आने पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बंगाल के राज्यपाल ने मीडिया से कहा कि मैं भ्रष्टाचार और हिंसा की आलोचना जारी रखूंगा। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता मेरे पीछे पड़े हुए हैं, लेकिन सत्य की जीत होगी और इस मामले में अंतिम जीत मेरी ही होगी।
गुरुवार को राजभवन के पीस रूम में कार्यरत एक अस्थायी महिला कर्मचारी राजभवन स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी के पास गई और आनंद बोस पर स्थायी नौकरी दिलाने के बहाने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। बाद में उसने हरे स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके दायरे में राजभवन आता है।
राज्यपाल ने गुरुवार रात को ही आरोपों का खंडन किया था।
--आईएएनएस
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope