• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या पर बोले जेटली, शत्रु देश भी ऐसी क्रूरता नहीं करेगा

तिरुवनंतपुरम। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में मारे गए आरएसएस कार्यकर्ता के परिजनों से रविवार को मुलाकात की और इसे नृशंस हत्या करार दिया। आरएसएस कार्यकर्ता की केरल में कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी। ई. राजेश (34) के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद जेटली ने कहा, यहां तक कि एक शत्रु देश भी इस तरह से क्रूरता नहीं करेगा, लेकिन एक राजनीतिक दल ने ऐसा किया है। उन्होंने कहा संघ कार्यकर्ता राजेश के शरीर पर जिस तरह के जख्म पाए गए थे, उसे देखकर आतंकवादी भी शर्मा जाते। ई. राजेश की कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हफ्ते भर पहले नृशंस हत्या कर दी। जेटली ने यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, राजेश के शरीर पर 89 घाव थे। हम उस जघन्य कृत्य को नहीं भूलेंगे। मैं यहां अपनी पार्टी की तरफ से एकजुटता प्रकट करने आया हूं। केरल के कार्यकर्ता अकेले नहीं हैं, पूरा देश आपके साथ है।
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा ने केरल में हो रही हिंसा पर कुछ राजनीतिक दलों और बुद्धिजावियों के एक वर्ग की कथित चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, इस तरह की हिंसा के लिए दोहरा रवैया नहीं अपनाया जा सकता। जैसा केरल में हुआ वैसा अगर किसी बीजेपी या एनडीए शासित राज्य में हुआ होता तो अवॉर्ड वापसी शुरू हो जाती, संपादकीय लिखे जाते...संसद को चलने नहीं दिया जाता। देश में और देश के बार इसे लेकर कैंपेन शुरू हो जाते। उन्होंने पूछा कि आखिर एलडीएफ के सत्ता में आते ही इस तरह की हिंसा क्यों शुरू हो जाती है। अगर पुलिस और राज्य सरकार ने इस तरह के मामलों में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई नहीं की तो प्रदेश में हिंसा का माहौल कभी खत्म नहीं होगा।

जेटली हवाईअड्डे से ई.राजेश (34) के घर गए। राजेश की एक सप्ताह पहले हत्या कर दी गई थी। जेटली ने राजेश की पत्नी, उनके दो बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया और कहा कि केरल में राजनीतिक हिंसा की गाथा रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा, सरकारों का चुनाव जनता के लिए अच्छे कार्य करने के लिए होता है। उन्होंने कहा, लेकिन केरल में सत्तारूढ़ पार्टी लोगों में हिंसा पैदा कर रही है। इस तरह की विचारधारा हमारी विचारधारा को नहीं तोड़ सकती। हमने इस तरह की हिंसा का सामना पीढिय़ों से किया है। केरल के एक दिवसीय दौरे पर आए जेटली का हवाईअड्डे पर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं ने स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Acts of political violence wo not deter party members: Arun Jaitley on Kerala RSS worker murder
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kerala rss worker murder, union minister, arun jaitley, rss functionary, rajesh, political violence, kerala, thiruvananthapuram, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, thiruvananthapuram news, thiruvananthapuram news in hindi, real time thiruvananthapuram city news, real time news, thiruvananthapuram news khas khabar, thiruvananthapuram news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved