तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी में यौन उत्पीडऩ की शिकार युवती ने एक हिन्दू आश्रम के 54 वर्षीय स्वामी का निजी अंग चाकू से काट डाला। युवती का आरोप है कि वह पिछले पांच वर्षों से उसके साथ यौन दुव्र्यवहार कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने ऐसा किया।
तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, कोल्लम के पास स्थित एक हिंदू आश्रम के हरी स्वामी को शुक्रवार रात करीब 12.39 बजे अस्पताल लाया गया। स्वामी का निजी अंग करीब 90 प्रतिशत कटा हुआ था।
चिकित्सकों की एक टीम ने स्वामी की प्लास्टिक सर्जरी कर दी और अब वह खतरे से बाहर है। युवती ने बताया कि स्वामी अक्सर उनके घर आया करता था और धार्मिक अनुष्ठान करता था। उसने बताया कि वह तब से उसके उत्पीडऩ को लेकर परेशान थी, जब वह 12 कक्षा में पढ़ती थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या; आप ने बढ़ते अपराध के लिए केंद्र और एलजी को ठहराया जिम्मेदार
5 हजार करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड के तार कांग्रेस से जुड़े
बदलापुर यौन शोषण मामले में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, स्कूल का अध्यक्ष और सचिव गिरफ्तार
Daily Horoscope