• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केरल और तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई: लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और फॉरेन एक्सचेंज घोटाले में 17 जगहों पर छापेमारी

ED conducts raids in Kerala and Tamil Nadu: 17 locations raided in connection with luxury vehicle smuggling and foreign exchange scam - Kochi News in Hindi

कोच्चि । विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999 के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कोच्चि जोनल ऑफिस ने बुधवार को केरल और तमिलनाडु के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई महंगी लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन से जुड़े एक बड़े रैकेट की जांच के सिलसिले में की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने यह छापेमारी शुरू की। जांच में पता चला है कि एक संगठित गिरोह लैंड क्रूजर, डिफेंडर, मसेराटी जैसी महंगी गाड़ियों को नेपाल और भूटान के रास्ते भारत में गैरकानूनी रूप से लाकर रजिस्ट्रेशन करवा रहा था। प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया है कि इस रैकेट का संचालन कोयंबटूर से हो रहा था। गिरोह ने गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। ये वाहन अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के आरटीओ में फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड किए गए थे।
इसके बाद इन गाड़ियों को एचएनआई (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स), जिनमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं, को बाजार से बेहद कम दामों पर बेचा गया। कई बार ये सौदे हवाला चैनलों के जरिए विदेशों से पैसों के लेन-देन के रूप में किए गए।
ईडी ने छापेमारी में फेमा की धारा 3, 4 और 8 के तहत गंभीर उल्लंघन के प्राथमिक प्रमाण पाए हैं। इनमें अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन और हवाला के जरिए अंतरराष्ट्रीय भुगतान शामिल हैं।
जांच एजेंसी अब इस रैकेट के पूरे मनी ट्रेल, लाभार्थियों के नेटवर्क और विदेशी मुद्रा की आवाजाही की गहराई से पड़ताल कर रही है।
इस ऑपरेशन के तहत कोच्चि, त्रिशूर, कोझिकोड, मलप्पुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर में कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इनमें फिल्म कलाकार पृथ्वीराज, दुलकर सलमान और अमित चक्कलाकल के आवास और प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ वाहन मालिकों, ऑटो वर्कशॉप्स और व्यापारियों के यहां भी जांच की गई।
आगे की जांच जारी है और कई और खुलासे होने की संभावना है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ED conducts raids in Kerala and Tamil Nadu: 17 locations raided in connection with luxury vehicle smuggling and foreign exchange scam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: foreign exchange scam, kerala, tamil nadu, crime news in hindi, crime news, kochi news, kochi news in hindi, real time kochi city news, real time news, kochi news khas khabar, kochi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved