कन्नूर। केरल में पिछले कुछ दिनों से हिंसक राजनीतिक प्रवृति को लेकर
बीजेपी और सीपीएम के बीच जंग चल रही है। केरल के कन्नूर जिले स्थित
कैवेल्लीकल में सत्ताधारी सीपीएम कार्यकर्ताओं की रैली पर बम हमला हुआ है।
इस हमले में सीपीएम के पांच कार्यकर्ताओं और चार पुलिस जवान घायल हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस
के वरिष्ठ अधिकरी के अनुसार रैली में बम भी फेंके गए थे, लेकिन सीपीएम
कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी पथराव के कारण घायल हुए है। उन्होंने बताया कि
घायलों को नजदीक के थालसेरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं,
सीपीएम का आरोप है कि घटना के पीछे आरएसएस कार्यकर्ताओं का हाथ है। हमले के
विरोध में सत्ताधारी पार्टी ने सोमवार को इलाके में 12 घंटे बंद का आह्वान
किया है।
पुलिस ने बताया कि इस इलाके में बीजेपी-आरएसएस
कार्यकर्ताओं का प्रभुत्व रहा है और उन्हें शक है कि इस हमले के पीछे उनका
ही हाथ है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन अतिरिक्त
पुलिस बल को तैनात किया गया है।
ममता बनर्जी का हमला, कहा- बीजेपी के पास तांडव के अलावा कोई काम नहीं है, वह सिर्फ टीवी पर जीत रही है
आजाद मैदान में किसानों के बीच पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आदित्य ठाकरे ने अपनी जगह भेजा प्रतिनिधि
लॉकडाउन में मुकेश अंबानी ने हर घंटे बनाए 90 करोड़ रुपये : ऑक्सफैम
Daily Horoscope