रायचूर (कर्नाटक) । कर्नाटक के रायचूर जिले में एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर शराब पीने के लिए मजबूर कर उसके दोस्त और उसके साथी ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना होस्पेट शहर के पास हुई। पीड़िता की मां द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली सिंधनूर निवासी पीड़िता 25 नवंबर को अपने मामा के यहां गई हुई थी। जब वह 27 नवंबर को होस्पेट से सिंधनूर लौट रही थी, तो उसके दोस्त सचिन ने फोन किया और उसे वापस आने के लिए कहा। जब वह होसपेट पहुंची तो सचिन अपने एक दोस्त के साथ उसे जबरदस्ती घुमाने ले गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे उसे अंजनाद्री पहाड़ी, गंगावती ले गए और चलती कार में शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
वापस लौटने पर लड़की ने अपनी मां से आपबीती साझा की।
--आईएएनएस
यूपी: भाई ने भाई की हथौड़े से वार कर की हत्या
बेंगलुरु: दोस्तों ने दो युवतियों को पार्टी में बुलाकर की रेप की कोशिश
असम में गाय चोरी के शक में पीट-पीट कर शख्स की हत्या, 14 गिरफ्तार
Daily Horoscope