• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्नाटक में वजीफा बढ़ाने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी

Junior doctors protest continues in Karnataka demanding increase in stipend - Hubli-Dharwad News in Hindi

हुबली। कर्नाटक के हुबली में वजीफा बढ़ाने की मांग के लेकर जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन पर हैं। डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन की वजह से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं। इससे मरीजों के उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है। हालांकि, सीनियर डॉक्टर मरीजों के उपचार में जुटे हुए हैं। इसके लिए ओपीडी में बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर कार्यरत हैं, जो मरीजों के उपचार में जुटे हुए हैं। जूनियर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी जगह जूनियर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन में लगे हुए हैं। इससे मरीजों के उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है।

कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टर ने कहा, “जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन की वजह से अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए हमने वैकल्पिक इंतजाम किए हैं। हालांकि, जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में जाने की वजह से मरीजों को व्यापक स्तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हम अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रहे हैं कि किसी को कोई परेशान न हो। इससे हमारे ऊपर दबाव बढ़ रहा है, लेकिन जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक हम इसी तरह से वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत काम करेंगे।”

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमें कार्यस्थल पर उचित सुरक्षा मुहैया कराया जाए। इसके अलावा, हमारी फीस को भी कम किया जाए। डॉक्टर अस्पताल में अपनी सेवाएं न देकर अपना विरोध जता रहे हैं।

बता दें कि कर्नाटक में जूनियर डॉक्टर अपना वजीफा बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन पर हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि जब तक हमारा वजीफा नहीं बढ़ा दिया जाता है, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

डॉक्टरों का कहना है कि हमारा वजीफा पूरे देश में सबसे कम है, जबकि हम सबसे ज्यादा फीस देते हैं। कम वजीफा मिलने की वजह से हमें दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए अब हमने सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

--आईएएनएस








ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Junior doctors protest continues in Karnataka demanding increase in stipend
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: junior doctors protest, continues in karnataka, demanding, increase in stipend, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hubli-dharwad news, hubli-dharwad news in hindi, real time hubli-dharwad city news, real time news, hubli-dharwad news khas khabar, hubli-dharwad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved