• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा सरकार लाकर राष्ट्रवाद की ज्वाला घर-घर तक पहुंचानी है: मुख्यमंत्री

The flame of nationalism has to be taken to every house by bringing BJP government: Chief Minister - Chikkamagaluru News in Hindi

चिकमगलूर/दक्षिणकन्नड़ा/उडुप्पी | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शनिवार को कर्नाटक की सड़कों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लाकर राष्ट्रवाद की ज्वाला घर-घर तक पहुंचानी है। योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए तीसरी बार कर्नाटक पहुंचे। यहां उन्होंने कमल खिलाने का आह्वान किया। सीएम ने कहीं रैली को संबोधित किया तो कहीं रोड शो कर भाजपा की ताकत का अहसास कराया।

सीएम योगी ने एक तरफ जहां कार्यों की बदौलत बजरंग दल की सराहना की, वहीं यह भी कहा कि राष्ट्रवादी समाज पीएफआई समर्थकों को धूल चटाएगा। सीएम के निशाने पर कांग्रेस व जेडीएस भी रहे। उन्होंने आह्वान किया कि विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार लाकर राष्ट्रवाद की ज्वाला को घर-घर तक पहुंचाने में योगदान दें।

श्रृंगेरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डीएन जीवाराज के पक्ष में लाल बहादुर शास्त्री ग्राउंड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कर्नाटक भारत की भाव भूमि है। मैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म प्रदेश उत्तर प्रदेश से आया हूं। कर्नाटक भगवान राम के अनन्य भक्त प्रभु हनुमान की पावन भूमि है। यूपी व कर्नाटक अनन्य भाव से एक-दूसरे के साथ जुड़े हैं। जिन्हें एक भारत-श्रेष्ठ भारत अच्छा नहीं लगता, वे कर्नाटक में पीएफआई जैसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज व राष्ट्र विरोधी तत्वों को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवाद के लिए समर्पित, सामाजिक सेवा के लिए जगविख्यात श्री हनुमान के अनन्य सेवक बजरंग दल को बैन करने की बात करते हैं। बजरंग दल को बैन करने का मतलब कांग्रेस द्वारा हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हिंदू समाज इसे स्वीकार नहीं कर सकता। सीएम ने कहा कि बजरंग बली के स्मरण मात्र से अयोध्या में 500 वर्षों की समस्या का समाधान हो गया था। उस दौरान हमने नारा दिया था जयकारा वीर बजरंगी, हर हर महादेव। अब इस नारे को लेकर समाज के हर वर्ग के बीच में जाएंगे। समग्र राष्ट्रवादी समाज पीएफआई के समर्थकों को धूल चटाने का कार्य करेगा। कांग्रेस व जेडीएस सरकारों ने प्रजा व कर्नाटक के लिए केवल पीएफआई को प्रोत्साहित किया। यह पार्टियां दंगे कराती थीं। डबल इंजन सरकार ही पीएफआई की कमर तोड़ सकती है। उन्होंने आह्वान किया कि श्रृंगेरी पावन धाम है। आदि गुरु शंकराचार्य की पावन पीठ, अनेक देवी मंदिरों व ऋषि श्रृंगी का महत्वपूर्ण स्थल है। यहां सनातन आस्था का सम्मान करने वाला प्रत्याशी विजयी बनना चाहिए।

सीएम योगी ने महालिगेंश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया, फिर पुत्तुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी आशा थिमप्पा के पक्ष में मंदिर से किले मैदान तक रोड शो किया। यह गढ़ श्रीराम चंद्र महाराज, योगी-योगी व बुलडोजर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि यूपी व कर्नाटक का संबंध उतना ही पुराना है, जितना मानव सभ्यता का इतिहास है। डबल इंजन की भाजपा सरकार आस्था का सम्मान तो कांग्रेस अपमान कर रही है। कांग्रेस ने पहले श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल किया था। उन लोगों ने कहा कि राम मिथक हैं, वास्तविक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस ने ऐसा एफिडेविट दाखिल किया था। आज कांग्रेस कहती है कि जब सत्ता में आएंगे तो बजरंग दल को बैन करेंगे और पीएफआई को मुक्त करेंगे। इसे कोई राष्ट्रवादी स्वीकार नहीं कर सकता। कांग्रेस व जेडीएस बैरियर बनकर यहां के विकास को रोकना चाहती है। कर्नाटक वासियों को उन्हें स्वीकार नहीं करना चाहिए। राष्ट्र के निर्माण के लिए टीम इंडिया के कैप्टन के रूप में पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़ा होने के लिए कर्नाटक में भाजपा सरकार आवश्यक है। आशा थिमप्पा भाजपा की सामान्य कार्यकर्ता हैं। उन्हें भारी बहुमत से विधानसभा में पहुंचाना है।

योगी आदित्यनाथ ने करकला में उम्मीदवार वी. सुनील कुमार के पक्ष में अनंताश्याना सर्ल से गांधी मैदान तक रोड शो किया। यूपी के सीएम ने कहा कि भगवान परशुराम के साधना धाम आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया कि कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार को पुन: लाना है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The flame of nationalism has to be taken to every house by bringing BJP government: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the flame, nationalism, bjp government, chief minister, cm yogi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chikkamagaluru news, chikkamagaluru news in hindi, real time chikkamagaluru city news, real time news, chikkamagaluru news khas khabar, chikkamagaluru news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved