• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL 11: गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिलाई तीसरी जीत

IPL 11 : Royal Challengers Bangalore beat Mumbai Indians by 14 runs - Bengaluru News in Hindi

बेंगलुरु। तेज गेंदबाज टिम साउदी (2/25) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण 31वें मैच मुंबई इंडियंस को मंगलवार को 14 रन से हरा दिया।

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। बैंगलोर की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है और वह अंकतालिका में छह अंकों के साथ पांचवें नंबर पर आ गया है, जबकि मुंबई को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलोर से मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 47 रन के अंदर ही अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट खो दिया। कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन खाता खोले बिना ही आउट हो गए।

इसके बाद ज्यां पॉल ड्यूमिनी (23) और हार्दिक पांड्या (50) ने पांचवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। ड्यूमिनी टीम के 84 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में रन आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों पर तीन चौके लगाए। ड्यूमिनी के आउट होने के बाद हार्दिक ने अपने बड़े भाई कुणाल पांड्या (23) के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। कुणाल टीम के 140 के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने ज्यां पॉल ड्यूमिनी के हाथों कैच कराया।

मुंबई को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 30 रन बनाने थे, लेकिन सिराज ने अपने आखिरी ओवर में मात्र पांच रन ही दिया और एक सफलता भी हासिल की। मुंबई को आखिरी छह गेंदों पर 25 रन की दरकार थी, लेकिन उसने 20वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक (50) के रूप में अपना सातवां विकेट खो दिया। हार्दिक को टिम साउदी ने आउट किया। हार्दिक ने 42 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। हार्दिक के आउट होने के बाद बेन कटिंग ने दूसरी गेंद पर चौका मारा, लेकिन साउदी ने तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद खाली निकालकर बैंगलोर की जीत सुनिश्चित कर दी। कटिंग ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया जो जीत के लिए काफी नहीं था।

बैंगलोर के लिए उमेश यादव ने 29 रन पर दो विकेट, टिम साउदी ने 25 रन पर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने 28 रन पर दो विकेट हासिल किए। इससे पहले, हरफनमौला हार्दिक पांड्या (3/28) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट पर 167 रन पर रोका, लेकिन उससे बल्लेबाज इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर सके।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर के लिए ओपनर क्विंटन डी काक (7) और मनन वोहरा (45)ने पहले विकेट के लिए 4.6 ओवर में 38 रन की साझेदारी की। वोहरा ने फिर ब्रैंडन मैक्कलम (37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 23 रन जोड़े। वोहरा टीम के 61 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्हें मयंक मारकंडे ने पगबाधा किया। वोहरा ने 31 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए। मैक्कलम का विकेट टीम के 121 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 25 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े। मैक्कलम और कप्तान विराट कोहली (32) के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदार हुई। मैक्कलम को हार्दिक पांड्या ने रन आउट किया।

पांड्या ने इसके बाद अपने तीसरे और टीम के 18वें ओवर में मात्र दो रन दिए और तीन विकेट झटके, जिसके कारण बैंगलोर बड़ा स्कोर बनाने से वंचित रह गई। पांड्या ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर मंदीप सिंह (14), दूसरी गेंद पर कोहली (32) और छठी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर (1) को आउट किया। कोहली ने 26 गेंदें खेलीं और दो चौके और एक छक्का लगाया। बैंगलोर ने अपना सातवां विकेट 18.5 ओवर में टिम साउदी (1) के रूप में खोया। कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 10 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से नाबाद 23 रन का योगदान दिया। बैंगलोर ने आखिरी चार ओवर में 38 रन बनाए और चार विकेट गंवाए।

मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने 28 रन पर तीन विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 22 रन पर एक विकेट, मारकंडे ने 28 रन पर एक विकेट और मैक्लेनाघन ने 34 रन पर एक विकेट चटकाए।


टीमें:-
आरसीबी : क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली (कप्तान), ब्रैंडन मैक्कलम, मनन वोहरा, मनदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

मुंबई इंडियंस : सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, जेपी डुमिनी, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनाघन, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह।


-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL 11 : Royal Challengers Bangalore beat Mumbai Indians by 14 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl 11, royal challengers bangalore, target of 168 runs, mumbai indians, cricket, rcb vs mi, आईपीएल 11, मुंबई इंडियंस, इंडियन प्रीमियर लीग, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, bengaluru news, bengaluru news in hindi, real time bengaluru city news, real time news, bengaluru news khas khabar, bengaluru news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved