बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने मोबाइल एप के जरिए कर्नाटक की भाजपा महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उन्हें 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर जाकर बताने को कहा। प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी मोबाइल एप के जरिए महिला कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘हमें कांग्रेस द्वारा किए गए खोखले वादों का पर्दाफाश करने की जरूरत हैं और कर्नाटक के लोगों से विकास की यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह करना है।’’
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्र की ओर से प्रायोजित विभिन्न महिला उन्मुख परियोजनाओं की खाका बताते हुए मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं को राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों की अन्य महिलाओं से संपर्क साधने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग चुनाव जीतेंगे, लेकिन हमारे लिए बूथ स्तर पर जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है।’’
मोदी ने 40 मिनट के ओडियो-वीडियो कांफ्रेंस में कहा, ‘‘भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार समाज में महिलाओं को बराबरी का योगदान देने की इच्छुक है। हम उन्हें हरस्तर पर समर्थन देना चाहते हैं, फिर चाहे वो गृहस्थ हो, नौकरी तलाशने या रोजगार सृजक हो।’’
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
Daily Horoscope