बेंगलुरू। चौंकाने वाली एक घटना में, 14 वर्षीय एक लड़के ने अपनी मां के शव के साथ आर.टी. नगर, बेंगलुरु में स्थित घर में दो दिन गुजारा। पुलिस के मुताबिक, लड़के को नहीं पता था कि उसकी मां मर चुकी है। लड़के ने सोचा कि मां सो रही है और उससे बात नहीं कर रही है, क्योंकि वह उससे नाराज है। पुलिस ने कहा कि 44 वर्षीय अन्नम्मा की 26 फरवरी को लो शुगर और ब्लड प्रेशर की वजह से घर में सोते हुए मौत हो गई, लेकिन बेटे ने सोचा कि उसकी मां सो रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अन्नम्मा के पति की एक साल पहले किडनी फेल होने से मौत हो गई थी। घर में सिर्फ मां और बेटा रहते थे। लड़का घर से बाहर निकलता था, बाहर अपने दोस्तों के साथ खेलता था और घर वापस चला जाता था। वह अपने दोस्त के यहां खाना खाता था।
28 फरवरी को उसने अपने पिता के दोस्तों को मां अन्नम्मा से दो दिनों तक बात नहीं करने के बारे में बताया। इस पर वे मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि वह मर चुकी थी। आर.टी. नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।(आईएएनएस)
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope