बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुए एक निर्माणाधीन कार पार्किंग स्थल के गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यशवंतपुर स्थित एपीएमसी यार्ड में यह हादसा सुबह करीब 4 बजे के लगभग होना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तीन घायल व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने मलबे को हटाया और बचाव एजेंसियों के साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू के काम में जुट गए।
तमाम एजेंसियां अलर्ट पर हैं और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया। बेंगलुरु सिटी पुलिस के आधिकारिक पेज से ट्वीट किया गया है कि बचाव दल ने सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। मलबे में कोई भी व्यक्ति फंसा नहीं है। बचाव दल ने सभी को बहार निकाल लिया है।
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope