शिवमोगा। कर्नाटक पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष हिंदू की हत्या का जश्न मनाने के आरोप में मुस्लिम समुदाय के दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपियों ने हर्ष मर्डर केस के फोटो और अपनी तस्वीरों का कोलाज अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस पर डाला था। उन्होंने साथ ही फिल्म का एक डायलॉग भी फोटो पर पोस्ट किया हुआ था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसमें हर्ष की हत्या को वाजिब ठहराया जा रहा था तथा आरोपी खुद को उसका हत्यारा बताने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इस घटना की संवेदनाशीलता को ध्यान में रखते हुए उनकी धरपकड़ करने की कोशिश शुरू कर दी।
शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक बी एम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने चार लड़कों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य की तलाश की जा रही है।
हर्ष गायों की तस्करी का मुखर विरोधी था और उसने हिजाब के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी तथा वह अक्सर हिंदुत्ववादी पोस्ट करता था। उसकी हत्या गत फरवरी में की गई थी और उस वक्त कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा गरमाया हुआ था।
--आईएएनएस
प्रियंका गांधी ने सरकार पर की तीखी आलोचना : "नेहरू को छोड़िए, बताइए आपने क्या किया?" आज के राजा को भेष बदलने का शौक, आलोचना सुनने का नहीं
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में लिया,संध्या थिएटर केस में हुआ एक्शन
हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं : लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope