• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पीएम मोदी ने साधा निशाना, अलगाववादियों की भाषा बोल रही कांग्रेस

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह कश्मीरी अलगाववादियों के पक्ष में बोल रही है। मोदी ने यह टिप्पणी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिंदबरम की उस टिप्पणी के बाद की, जिसमें उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर की स्वायत्तता की वकालत की थी। मोदी ने चिदंबरम की इस टिप्पणी को ‘सैनिकों का अपमान’ और राज्य के अलगाववादी तत्वों के सुर में सुर मिलाने वाला बताया। मोदी ने यहां उपस्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जवानों के बलिदान के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया और पार्टी को चिदंबरम की टिप्पणी पर जवाब देने के लिए कहा। उन्होंने इस टिप्पणी को पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक से भी जोड़ा और कहा कि वह इसकी कल्पना कर सकते हैं कि आखिर विपक्षी पार्टी को सेना द्वारा की गई आतंकवाद रोधी कार्रवाई क्यों हजम नहीं हुई।

मोदी ने कहा, ‘‘जम्मू एवं कश्मीर के खातिर हजारों भारतीय जवानों ने अपना जीवन बलिदान किया है। वे अपनी मातृभूमि की रक्षा और कश्मीर के निर्दोष बाशिंदों की रक्षा के लिए बलिदान देते आए हैं। देश का ऐसा एक भी राज्य बाकी नहीं होगा, जहां के बाहदुर जवानों ने कश्मीर के लिए अपने जीवन का बलिदान नहीं किया है और कल तक जो सत्ता में थे आज यू-टर्न ले रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस) उन लोगों के सुर में सुर मिला रहे हैं, जो आजादी चाहते हैं। मैं बेंगलुरू वासियों से पूछना चाहता हूं कि ऐसे लोग जो हमारे जवानों के बलिदानों पर राजनीति करते हैं, क्या इस देश का भला करेंगे...और उन्हें ऐसा कहते हुए शर्म भी महसूस नहीं हो रही है। कांग्रेस पार्टी को इस टिप्पणी का जवाब देना होगा।’’

मोदी ने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘क्या कांग्रेस को बेशर्मी के साथ उस भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसे कश्मीर के अलगाववादी करते हैं।’’ मोदी ने यह भी कहा कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल पाकिस्तान समर्थकों द्वारा भी किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमि है और हम देश की एकता और अखंडता के साथ किसी प्रकार के समझौते की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहा कि पूरे देश को इस पर गर्व था, लेकिन कांग्रेस इस बात को पचा तक नहीं सकी। अब इस बयान को सुनने के बाद वह इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस क्यों इससे नाखुश थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi in Karnataka:Prime Minister Modi slams Congress over P Chidambaram Kashmir remark
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi in karnataka, prime minister, narendra modi, indian soldiers, senior congress leader, p chidambaram, kashmir, azadi in kashmir\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bengaluru news, bengaluru news in hindi, real time bengaluru city news, real time news, bengaluru news khas khabar, bengaluru news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved