• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुडा घोटाला राजनीति से प्रेरित, कोर्ट से न्याय की उम्मीद : सीएम सिद्दारमैया

Muda scam is politically motivated, hope for justice from court: CM Siddaramaiah - Bengaluru News in Hindi

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मुडा घोटाला मामले में उनकी पत्नी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया।
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ईडी ने समन जारी किया था, लेकिन उस पर अदालत ने स्टे ऑर्डर दिया है। अदालत में इस बात पर चर्चा चल रही है कि केस को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाना चाहिए या नहीं। जज ने ईडी से पूछा कि जब कोर्ट में जांच और बहस अब भी चल रही है, तो उन्हें समन जारी करने की इतनी जल्दी क्यों है। पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि केस सीबीआई को सौंपा जाएगा या नहीं। मुझे पूरा भरोसा है कि कोर्ट से मुझे न्याय मिलेगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से महाकुंभ स्नान को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से सीएम सिद्दारमैया बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि इस बारे में मल्लिकार्जुन खड़गे ही कुछ कह सकते हैं। आप सीधे उनसे इस बारे में पूछिए।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की पत्नी बी.एम. पार्वती और शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश को नोटिस जारी कर मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) भूमि आवंटन घोटाले की चल रही जांच के तहत मंगलवार को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी द्वारा मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती को यह दूसरा नोटिस था। पहले मौके पर पार्वती ने खराब स्वास्थ्य, उम्र और ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने में असमर्थता का हवाला देते हुए दो सप्ताह का समय मांगा था। उन्होंने अधिकारियों से ऑनलाइन पेश होने की अनुमति देने की भी गुहार लगाई थी। हालांकि ईडी ने उनकी दलीलों पर विचार नहीं किया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Muda scam is politically motivated, hope for justice from court: CM Siddaramaiah
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bengaluru, karnataka, chief minister siddaramaiah, muda scam, ed, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bengaluru news, bengaluru news in hindi, real time bengaluru city news, real time news, bengaluru news khas khabar, bengaluru news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved