बेंगलुरू। कर्नाटक पुलिस ने केरल की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान भरने में देरी को लेकर अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना हाल ही में सामने आई। अदालत ने महिला को 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान केरल के कोझिकोड की रहने वाली 31 वर्षीय मानसी सतीबैनु के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, यह घटना 3 फरवरी को हुई। आरोपी महिला को बेंगलुरु से कोलकाता की यात्रा करनी थी। उसने 6ई445 इंडिगो फ्लाइट का टिकट बुक किया था और यात्रा के लिए एयरपोर्ट पहुंची।
एयरपोर्ट के गेट नंबर छह के पास चेकिंग के दौरान उसकी कुछ अधिकारियों से कहासुनी हो गई। उसने धमकी दी कि अगर उसे तुरंत अंदर नहीं जाने दिया गया तो वह एयरपोर्ट को बम विस्फोट से उड़ा देगी।
आरोपी महिला ने शोर मचाते हुए कहा कि हवाईअड्डे पर बम लगाया गया है और यात्रियों को अपनी जान बचाने के लिए वापस लौटना होगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया।
सीआईएसएफ के एक अधिकारी संदीप सिंह ने आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 505, 323 और 353 के तहत शिकायत दर्ज कराई है।(आईएएनएस)
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope