बेंगलुरु। पिछले साल मई में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने वाले कर्नाटक के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर धमकियां मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बेंगलुरू के येलहंका न्यूटाउन पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में भरत शेट्टी ने दावा किया कि उन्हें फेसबुक और व्हाट्सऐप पर ओसामा शाह नाम के व्यक्ति से धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शेट्टी ने कहा कि बदमाश ने उन्हें चेतावनी दी कि हम राकेश टिकैत के अपमान और हमले का बदला लेंगे। आपका समय शुरू हो गया है।
उन्होंने आगे आरोप लगाया, यह ओसामा शाह एक महीने से मुझे खत्म करने की धमकी दे रहा है। वह परिवार को भी धमका रहा है।
बता दें, जब टिकैत 30 मई, 2022 को बेंगलुरु के गांधी भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, तब शेट्टी ने अपने सहयोगियों शिवकुमार, प्रदीप कुमार और उमादेवी के साथ टिकैत पर हमला किया था।
पुलिस ने 450 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी और 20 चश्मदीदों के बयान दर्ज किए थे। चार्जशीट में 89 गवाहों को नामजद किया गया है।(आईएएनएस)
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope