बेंगलुरु। कर्नाटक में सियासी राजनीती की उठापटक के दौरान के बीच कर्नाटक विधानसभा का सत्र 22 जुलाई (सोमवार) तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार देर शाम राज्यपाल वजुभाई वाला (Vajubhai Vala) के निर्देश को दरकिनार करते हुए विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार (Ramesh Kumar) ने सदन की कार्यवाही 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि कांग्रेस-जेडीएस के विधायक आज बहुमत परीक्षण नहीं चाहते थे। जबकि भाजपा (BJP) हर हालत में आज ही विश्वास मत विभाजन की मांग कर रही थी। सीएम एचडी कुमारस्वामी ( HD Kumaraswamy) ने कहा था कि सोमवार को बहुमत परीक्षण में कितना भी वक्त क्यों न लगे, इसी दिन पूरा कर लिया जाएगा। सबके भाषण के बाद मुख्यमंत्री अपने अंतिम शब्द कहेंगे, फिर विश्वासमत की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सिद्धारमैया ने भी कहा था कि सोमवार को ही बहुमत परीक्षण हो। हालांकि भाजपा (BJP) का कहना था कि बहुमत परीक्षण हर हाल में आज पूरी हो जाए।
दिल्ली में सबसे अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी, यूजीसी ने सूची जारी की, यहां देखें
मणिपुर में कुकी-ज़ो लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ बेमियादी बंद से 2 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope