बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के. रमेश कुमार (Ramesh Kumar) ने तीन विधायकों को अयोग्य करार दे दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरे पास कई शिकायतें हैं, मुझे निर्णय के लिए और वक्त चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन विधायकों के नाम आर. शंकर (R. Shanker), रमेश जरकिहोली (Ramesh Kharkhali) और महेश कुमथल्ली (Mahesh Kumthalli) हैं। बता दें कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 2023 तक है। इसका अर्थ है कि तबतक अयोग्य विधायक विधानसभा का उपचुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। यदि समय से पहले विधानसभा भंग हुई तभी 2023 से पहले ये फिर से विधायक बन पाएंगे।
इससे पहले रमेश जरकिहोली (Ramesh Kharkhali) और महेश कुमथल्ली (Mahesh Kumthalli) के बारे में स्पीकर रमेश कुमार ने कहा था कि उन्होंने दोनों विधायक मुझे कभी सूचित नहीं किया कि वह 6 जुलाई को मेरे कक्ष में आए थे। उन्होंने एक गलत प्रारूप में इस्तीफा दिया।
रमेश कुमार ने कहा, उन्होंने संविधान (दलबदल विरोधी कानून) की 10 वीं अनुसूची के प्रावधानों का उल्लंघन किया और इसलिए अयोग्य करार दिए गए। एच डी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) के नेतृत्व वाली जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के गिरने के दो दिन बाद स्पीकर ने इसकी घोषणा की है।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope