दक्षिण कन्नड़। कर्नाटक में एक स्वास्थ्य अधिकारी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह महिला साथियों के साथ 'फ्लर्ट' करता नजर आ रहा है। वीडियो देखकर हैरान लोग स्वास्थ्य केंद्र को पार्टी हॉल में तब्दील करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयुष्मान के नोडल अधिकारी और कुष्ठ विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी रत्नाकर पर महिला सहकर्मियों के साथ 'फ्लर्ट' करने और सेल फोन पर अपनी हरकतों को रिकॉर्ड करने का आरोप है।
फोटो और वीडियो में अधिकारी महिला सहकर्मी को अपनी जांघों पर बैठाते हुए दिख रहा है, जबकि फोटो में वह दोनों पैरों को एक अलग सहयोगी के ऊपर रखते हुए दिखाई दे रहे है।
अन्य तस्वीरों में वह अलग-अलग पोज में दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि जिसने भी उसके साथ सहयोग नहीं किया, उसे निशाना बनाया गया। रत्नाकर साथी महिला कर्मचारियों को यात्राओं पर भी ले जाया करता था।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
कांग्रेस ने गुजरात में सत्ता में आने पर किसानों की कर्जमाफी का किया वादा
राजस्थान में 1 करोड़ बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीत गाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
कश्मीर मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक के परिजनों को 20 लाख रुपये देंगे स्टालिन
Daily Horoscope