बंतवाल (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के अनौपचारिक चीन दौरे पर गए हुए है। एक तरफ पीएम मोदी की इस यात्रा को कई मायनों में ऐतिहासिक माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। कर्नाटक दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चीन यात्रा को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राहुल ने सीधे प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए उन्हें जिम्मेदारी याद दिलाई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, प्रिय प्रधानमंत्री, आपकी नो एजेंडा चीन यात्रा की लाइव तस्वीरें टीवी पर देखीं। आप तनाव में दिख रहे थे। आपको कुछ याद दिलाना चाहता हूं। इसके बाद राहुल गांधी ने डोकलाम और चीन-पाकिस्तान ऑर्थिक कॉरिडोर का जिक्र किया। राहुल ने लिखा, देश चाहता है कि आप इन दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करें। आपको हमारा समर्थन है।
आपको बता दें, पिछले साल चीन तिब्बत की चुंबी घाटी स्थित डोकलाम में सडक़ बनाना चाहता था। डोकलाम भूटान का भूभाग है। यहां सडक़ बनाने की चीन की कोशिशों का भूटान और भारत, दोनों ने ही विरोध किया था। भारत और चीन की सेनाएं कई दिनों तक आमने-सामने आ गई थीं। बाद में राजनयिक दौर की बातचीत के बाद दोनों सेनाएं अपनी जगह से पीछे हट गईं। इस बीच विवादों के समाधान के लिए पीएम मोदी गुरुवार रात चीन पहुंचे हैं जहां उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक बातचीत होगी।
शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश में रायपुर गई मुंबई पुलिस
यासीन मलिक की पत्नी का राहुल गांधी को पत्र - 'मेरे पति कश्मीर में ला सकते हैं शांति, उन्हें मौका दिया जाए'
पोस्टर सियासत : 'बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, अगर एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा'
Daily Horoscope