बेंगलुरू। कर्नाटक के आवास मंत्री व कांग्रेस के बागी नेता एम.टी.बी नागराज ने रविवार को यू-टर्न लेते हुए मुंबई के लिए उड़ान भरी। इससे पहले नागराज ने कांग्रेस के नेताओं को भरोसा दिलाया था कि वह सोमवार को विधानसभा में आएंगे और अपना इस्तीफा वापस लेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि नागराज ने अपनी यात्रा के लिए कोई कारण नहीं बताया है। पार्टी के दूसरे नेताओं ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया है कि वह नागराज को बलपूर्वक हवाई जहाज में ले गई है, जो उनके राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर का है।
कांग्रेस के प्रवक्ता रवि गौड़ा ने आईएएनएस से कहा, "नागराज अपरान्ह के समय चार्टर्ड विमान में मुंबई रवाना हुए। उन्होंने हमें इसकी सूचना नहीं दी, इसलिए हमें नहीं पता कि क्यों गए हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह सोमवार को सत्र में भाग लेने के लिए समय पर वापस आ जाएंगे।"
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री बायरे गौड़ा, उप-मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर और जल संसाधन मंत्री डी.के शिवकुमार ने शनिवार को नागराज से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाने का प्रयास किया।
--आईएएनएस
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope