• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्नाटक सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग

Karnataka CM writes letter to PM Modi, demands cancellation of diplomatic passport of Prajwal Revanna - Bengaluru News in Hindi

बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जद (एस) सांसद व सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर उसकी भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई तेज करने की मांग की है।
इससे पहले मामले की जांच कर रही एसआईटी ने भी विदेश मंत्रालय से प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी।

वहीं पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सिद्दारमैया ने कहा, “यह निंदनीय है कि 27 अप्रैल 2024 को अपने शर्मनाक कृत्य की वजह से चर्चा में आए प्रज्वल रेवन्ना अपने राजनयिक पासपोर्ट के सहारे जर्मनी भाग जाता है। ऐसे में उसका पासपोर्ट रद्द किया जाना चाहिए।“

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम सिद्धारमैया के पत्र का जवाब विदेश मंत्रालय ने दिया है।

मंत्रालय ने कहा, "कार्रवाई जारी है। जल्द ही प्रज्वल रेवन्ना की स्वदेश वापसी होगी।"

इससे पहले, कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने भी केंद्र सरकार से प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी, लेकिन केंद्र ने कोई जवाब नहीं दिया था, जिस पर परमेश्वर ने कहा था, "केंद्र की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई तेज करे।"

हालांकि, यह पहली दफा नहीं है कि जब सीएम सिद्दारमैया ने पीएम मोदी को खत लिखा हो, बल्कि इससे पहले वो गत 1 मई को भी इस मामले में प्रधानमंत्री को खत लिख चुके हैं। इसमें उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द करने के साथ ही उसे भारत वापस लाने की दिशा में कार्रवाई तेज करने की भी मांग की थी।

बता दें कि सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद हासन से जेडी (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना अपने डिप्लोमेटिक पासपोर्ट पर 27 अप्रैल को देश छोड़कर भाग गया था। इस मामले में एसआईटी उसके खिलाफ जांच कर रही है। इसके अलावा, इंटरपोल ने उसके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। 33 साल के प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिलाओं के साथ यौन शोषण के मामले में कई केस दर्ज हैं।

बता दें कि हासन लोकसभा सीट से प्रज्वल रेवन्ना चुनाव लड़ रहा है, लेकिन 26 अप्रैल को यहां मतदान होने के बाद वो 27 अप्रैल को विदेश फरार हो गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Karnataka CM writes letter to PM Modi, demands cancellation of diplomatic passport of Prajwal Revanna
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prajwal revanna, karnataka cm, pm modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bengaluru news, bengaluru news in hindi, real time bengaluru city news, real time news, bengaluru news khas khabar, bengaluru news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved